चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विकासखंड मानिकपुर के ददरी माफी गांव में हुए उप चुनाव चुनाव की वोटिंग के बाद शुक्रवार को आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हुआ। जिसमें अतुल कुमार पटेल ने 603 मत पाकर निकटतम प्रत्याशी रानी देवी को हराकर विजय हासिल किया।
विजयी प्रधान।
ज्ञात हो कि ददरी माफी गांव के निर्वाचित प्रधान मनीष कुमार की मृत्यु के बाद खाली पड़ी सीट का उप चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिसके बाद मतपेटी को मानिकपुर विकासखंड में सुरक्षा व्यवस्था के साथ रख दिया गया था। जिसकी गिनती शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई। इस उप चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। अतुल कुमार का चुनाव चिन्ह ओसाता किसान को 603 मत प्राप्त हुए। काशी का चुनाव चिन्ह कन्नी को 34 वोट, अशोक कुमार का चुनाव चिन्ह इमली को 45 मत, बद्री प्रसाद को आठ, रानी देवी चुनाव चिन्ह किताब को 601 मत, संतोष कुमार चुनाव चिन्ह कैमरा 279 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार उप चुनाव में अतुल कुमार विजयी रहे। आरओ ने जीत प्रमाण पत्र दिया है।
No comments:
Post a Comment