बैठक कर अधिकारियो को दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में तुलसी जयंती समारोह शांतिपूर्ण मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास की जन्म जयंती तुलसी जन्मस्थली राजापुर में चार अगस्त को भव्यता के साथ मनाई जाएगी। 26 जुलाई से राजापुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार रामघाट पर भी गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनेगी। तीन अगस्त को रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। कालन्दी तीर स्थित गोस्वामी तुलसीदास के मंदिर से झांकी निकलेगी। तुलसी स्मारक सभा कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर बीएन कुशवाहा को निर्देश दिए कि तुलसी मंदिर, कार्यक्रम स्थल सहित सभी मार्गों की अच्छी तरह
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। लूप लाइन चौराहा का भी सुंदरीकरण करा दे। मूर्ति के अगल बगल रेलिंग, प्रकाश आदि की व्यवस्था रहे। चौराहा पर तुलसी चौक का बोर्ड भी लगे। उप जिलाधिकारी राजापुर से कहा कि तुलसी जयंती के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाए। विद्युत व्यवस्था निर्बाध होना चाहिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि रामघाट में तुलसीदास की मूर्ति की साज सजावट अच्छी तरह से कराएं। रामघाट की साफ सफाई व्यवस्था कराकर कार्यक्रम आयोजित करे। कार्यक्रम स्थल में विद्यालयों के बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएं। बैठक में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, सीआईसी प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चौहान, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment