चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गायत्री शक्तिपीठ में चल रहे पांच दिवसीय महिला जागृति प्रशिक्षण शिविर का समापन दीप यज्ञ के साथ हुआ। समापन पर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, ग्रामोदय विवि के कुलपति प्रो भरत मिश्रा, वाराणसी जोन समन्वयक प्रसेन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान शांतिकुंज से आई ब्रह्म वादिनी टोली नायक सुधा महाजन, चंद्रिका और आरती का अभिनंदन हुआ। शिविर में मातृ शक्तियों को कर्तव्य बोध कराया गया कि राष्ट्र की निर्मात्री शक्ति नारी है।
![]() |
दीप यज्ञ करते गायत्री शक्तिपीठ परिवार। |
संवेदना शक्ति नारी है। संवेदना के बिना न तो धर्म न सेवा हो सकती। प्रथम दिवस के सत्र का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डा. रामनारायण त्रिपाठी व उप जोन समन्वयक रमाशंकर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में भवानीदीन यादव, रामशरण शास्त्री, विजयचंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, डा. राजकुमार शर्मा, डा. संग्राम सिंह, शंकर दयाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य संस्कृत विद्यालय के छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment