बबेरू/बांदा, के एस दुबे । बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय मझींवा कंपोजिट (1-8) क्षेत्र बबेरू जनपद बांदा के उपस्थिति छात्र एवम छात्राओं को पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा यादव के माध्यम से गुप्त सेवा प्रदाता के द्वारा कांपी पेन पेंसिल रबर कटर का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अवध लाल सिंह द्वारा गुप्त सेवा प्रदाता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे पुण्य कार्य से विद्यार्थियों को पठन
पाठन में सहायता मिल जाने से बच्चों के चेहरे में एक खुशी की झलक देखने को मिली है। विद्यालय परिवार की ओर से ऐसे महान दान दाताओ गुप्त सेवा प्रदाता का बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिवनायक, हरिमोहन, अंकुर दीक्षित, राजीव पटेल,लाल सिंह यादव,इंदू देवी, बुद्धराज,हरिश्चंद्र सिंह यादव, प्रतिभा यादव, रामस्वयम्बर पाण्डेय व सभी बच्चों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment