सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी मारपीट कर छीनी, वारदात स्थल बाइक छोड़ गए नकाबपोश लुटेरे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बीती देर शाम सराफा व्यवसायी चाचा-भतीजे दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे। रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट करते हुए सोने, चांदी के जेवरात व नकदी लूट कर फरार हो गए। इस दौरान लुटेरो की बाइक घटना स्थल पर छूट गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया है।
सराफा व्यवसायी के साथ लूट की ये घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के नोनवई गांव के समीप बीती देर शाम हुई। बताया गया कि राजापुर कस्बे के सोनरहटी मोहल्ले के हिमांशू सोनी पुत्र हरीमोहन व चाचा कामता सोनी पुत्र जीतलाल रोज की भांति रामनगर कस्बा स्थित बमभोले ज्वैलर्स की दुकान बंद कर वापस आ रहे थे। तभी घात लगाए बैठे दो बाइको में छह नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रोकने का प्रयास किया। जब काइक नहीं रोका तो
![]() |
लूट के शिकार पीड़ित सराफा व्यवसायी। |
बाइक से पीछा कर गिरा दिया। तमंचे की बट से जमकर मारापीटा। बैग में रखे लगभग 80 ग्राम सोने के जेवरात व 700 ग्राम चांदी, 22 हजार रुपए छीन लिया। चाचा कामता के पास से 50 हजार रुपए व दोनो के मोबाइल लूटकर फरार हो गए। हड़बड़ी में लुटेरो की एक बाइक वहीं छूट गई। तीन लुटेरे पैदल व तीन बाइक में सवार होकर चले गए। कुछ ेदूर में मोबाइल तोड़ कर फेंक दिया। सराफा व्यवसायियों के बाइक की चाभी व हिमांशू की सोने की अंगूठी भी साथ ले गए। पीड़ित किसी तरह थाना पहुंचे और छह लुटेरो के खिलाफ लूट की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों का शनिवार को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।
लूट काण्ड से व्यापारियों में दहशत
राजापुर (चित्रकूट)। कस्बे के दो सोनी परिवार के लोग थाना रैपुरा क्षेत्र के रामनगर व मैकी मोड़ में सोने चाँदी के जेवरात बनाने व बेंचने का काम करते थे। शुक्रवार की शाम दोनों व्यापारी एक ही बाइक से अपने घर राजापुर लौट रहे थे कि नोनमई पुलिया के पास सूनसान इलाके में अज्ञात असलहाधारी लुटेरो ने करीब सात बजे मारपीट कर जेवरात, नगदी रुपए लूट लिए। रैपुरा थानाध्यक्ष नागेन्द्र नागर ने बताया कि घटना के खुलासे को दो टीमों का गठन किया गया है। लुटेरो की खोजबीन जारी है।
No comments:
Post a Comment