तमंचा-कारतूस भी बरामद
फतेहपुर, शमशाद खान । असोथर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पुरस्कार घोषित अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह अभियुक्त काफी समय से पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था। जिले में गैंगेस्टर एक्ट के एक मुकदमें में वांछित था। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
![]() |
ईनामिया बदमाश तौसीफ। |
जानकारी के अनुसार असोथर थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त करके वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि थरियांव थाने में गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें का वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से ग्राम मेड़ी का पुरवा तिराहे से ग्राम सांतो धरमपुर जाने वाली रोड पर खड़ा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हमराहियों संग मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करके बदमाश को दबोच लिया। जिसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम तौसीफ पुत्र तौफीक निवासी ग्राम पाराहसनपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
No comments:
Post a Comment