फतेहपुर, शमशाद खान । 75 वें राष्टीय महापर्व को मनाने व हर घर, हर प्रतिष्ठान में तिरंगा लगाने का उद्देश्य लिए उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश समस्त पदाधिकारीगण व व्यापारीगण के सहयोग से एक हजार तिरंगे फहराने का लक्ष्य स्थापित किए हुए है। तिरंगे बनवाने में जिला कारागार के जेलर सुरेश चन्द्र व डिप्टी जेलर अंजनी कुमार के दिशा निर्देश पर आठ महिला व पुरुष बंदियों से निःशुल्क तिरंगे बनवाने का कार्य करवा रहे हैं। उद्योग व्यापार मण्डल जेलर समेत सभी आठ बंदियों का 15 अगस्त के दिन पुष्पहार पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान करके स्वागत अभिनन्दन करेगा।
![]() |
तिरंगा झंडा बनाते बंदी व मौजूद व्यापारी नेता। |
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय महापर्व में अब तक उद्योग व्यापार मंडल की ओर से चार थान कपड़ा राष्ट्रीय ध्वज, मोहर व स्याही, पेड 3 थान, कपड़ा हरिओम रस्तोगी 2 थान, राजेन्द्र गुप्ता एक थान, आशा रस्तोगी एक थान, अभिषेक रस्तोगी एक थान, सैय्यद मोनू नदीम आठ मीटर, ब्यूटी क्लाथ आठ मीटर, लालबाबू रस्तोगी सात बड़ी सफेद रील, श्रवण कुमार दीक्षित, राहुल अग्रवाल किशनपुर, अजय सोनकर खखरेरू, मो. अंजुम नगद धनराशि दे चुके हैं। उद्योग व्यापार मंडल टीम में अनिल वर्मा, चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता, मनोज साहू, मो. अंजुम, श्रवण कुमार दीक्षित, बब्लू, सैय्यद मोनू का सहयोग प्राप्त रहा।
No comments:
Post a Comment