परिजनों ने अस्पताल में उपचार के लिए कराया भर्ती
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । मरका थाना क्षेत्र के कछार के पुरवा का रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक अपने ससुराल पहुंच कर नशे की हालत में जहरीला पदार्थ खाकर रस्सी के सहारे से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो ससुराल पक्ष व पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत के कछार का पुरवा का रहने वाला आदेश तिवारी पुत्र चंद्रभान तिवारी उम्र 25 वर्ष यह अपने ससुराल बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव पर पहुंचकर नशे की हालत में जंगलों पर सल्फास की गोली खाकर रस्सी के सहारे से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो परिजन ,ग्राम प्रधान व पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और युवक को गंभीर हालत में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की सहायता से भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वही युवक आदेश तिवारी की पत्नी ज्योति तिवारी ने बताया कि यह नशे की हालत में कछार पुरवा में भी बच्चे को व मेरे साथ मारपीट करता था। और घर में आग भी लगा दिया था, जिसकी थाने पर शिकायत भी किया था। उसके बाद मैंने अपने मायके पक्ष के लोगों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे तो मुझको लिवाकर उमरहनी गांव आ गए, 2 दिन बाद आज यह मेरे मायके पर आया और घर नहीं गया, जंगलों पर सल्फास की गोली खा लिया और पेड़ पर फांसी लगा रहा था तभी ग्रामीणों ने देखा तो हम लोगों को सूचना दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, और एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
No comments:
Post a Comment