चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी अतुल शर्मा की उपस्थिति में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तश्करी पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार से कहा कि रोकथाम के लिए प्रशासन, पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए कार्य किया जाए। प्रत्येक माह राजस्व, परिवर्तन संबंधी विभागीय समीक्षा बैठक कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कराई जाए। दबिश की कार्रवाई, रिपोर्ट भी बनाएं। उन्होंने कहा पहले जनपद में जिस प्रकार की घटनाएं हुई थी वह दोबारा नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं पर लापरवाही की गई तो तत्काल शासन कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम-एसपी। |
जो भी संदिग्ध गांव है वहां पर अभियान चलाकर दबिश दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब निर्माण, तस्करी आदि की जो सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त हो तो पूरी टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई करें। सभी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर लें कि जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां पर लगाए जाएं। बैठक में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, मऊ, मानिकपुर सुबोध गौतम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment