ओरन(बांदा), के एस दुबे । हिमांशु सिंह निवासी अतर्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में92.2 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया साथ ही यूपीसीए टीएटी परीक्षा में 407वी रैंक हासिल किया तथा जेईई मेंस परीक्षा में 98.86 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया। हिमांशु के पिता संदीप कुशवाहा जसपुरा ब्लाक में अध्यापक है। माता सुनैना देवी ग्रहणी है।
मोहल्ला के अरविन्द कुशवाहा ,विनय द्विवेदी एवं मनोज कुशवाहा ने हिमांशु को मीठा खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। हिमांशु के परिणाम से मोहल्ले एवं परिवार में खुशी का माहौल है।
No comments:
Post a Comment