फतेहपुर, शमशाद खान । पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने का प्रयास किया। एसपी व सीडीओ ने हथगाम थाने पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर रवाना होकर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
![]() |
हथगाम थाने पर पीड़ितों की समस्याएं सुनते एसपी व सीडीओ। |
संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने हथगाम थाने पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। उच्चाधिकारियों के आने की सूचना पर यहां बड़ी संख्या में पीड़ित पहुंचे। लगभग 56 लोगों ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। एसपी व सीडीओ ने बारी-बारी से सभी की समस्याएं सुनीं और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर आज ही मौके पर रवाना होकर त्वरित निस्तारण करने की हिदायत दी। एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि यहां आने वाले पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए। महिला अपराधों को लेकर भी पुलिस सजग रहे। छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण कराने का प्रयास करें। सीडीओ सत्य प्रकाश ने कहा कि राजस्व कर्मी पुलिस से तालमेल बनाकर रखें। किसी भी मामले में यदि पुलिस की आवश्यकता पड़े तो तत्काल थाने से संपर्क करके टीम बनाकर कार्रवाई करें।
No comments:
Post a Comment