फरियादियों को न लगवाएं ब्लाक, तहसील व मुख्यालय के चक्कर : सीडीओ
पुलिस से संबंधित शिकायतों का समय सीमा के अंदर किया जाए निस्तारण : एसपी
फतेहपुर, शमशाद खान । संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सदर तहसील के सभागार में किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 81 शिकायतें पंजीकृत की गई। जिसमें अधिकारियों ने आठ शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर दिया। सीडीओ ने अधीनस्थों को चेताया कि फरियादियों को ब्लाक, तहसील व मुख्यालय के चक्कर न लगवाएं जाएं। उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण करने का प्रयास करें। एसपी ने पुलिस से संबंधित शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारण किए जाने की बात कही।
![]() |
संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते सीडीओ व एसपी। |
संपूर्ण तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता सीडीओ सत्य प्रकाश व एसपी राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी संबंधित विभागीय अधिकारी कार्यालय में समय से बैठकर जन समस्याओं को सुने और समय सीमा के अंतर्गत उनका निराकरण कागज के साथ साथ धरातल पर भी सुनिश्चित करें। समस्याओं के निराकरण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि फरियादियों को बार-बार ब्लॉक तहसील व जनपद मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। भूमि विवादों से संबंधित प्रकरणों पर सीडीओ ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें कोई लापरवाही न बरती जाएं। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए। एसपी राजेश कुमार सिंह ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गंभीरता से सुनें और उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही संबंधित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment