बबेरू/बांदा, के एस दुबे । मनरेगा बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत हरदौली में 500 पौधे रोपित किए गए।जिनकी शुरुआत ग्राम प्रधान श्रीमती अफसरी खातून द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर किया गया। विकासखंड बबेरू अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदौली में मनरेगा वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम प्रधान श्रीमती अफसरी खातून के द्वारा फलदार पौध अमरूद का रोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। नोडल अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव
आईएसबी ने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्र समान होता है। फलदार पौध रोपण कर ना बहुत जरूरी है पौधों से शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी भवानी सिंह, बी, ओ,पी,आर,डी सतीश कुमार राय, प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खान, सफाई कर्मी श्रीमती ननकीवा के अतिरिक्त गांव के ग्राम पंचायत सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment