फतेहपुर, शमशाद खान । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पहले दिन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर अयाह की सीएचओ सरला पाल एवं एएनएम हसरिता राजपूत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अयाह के बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।
![]() |
बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करतीं सीएचओ व एएनएम। |
बहुआ क्षेत्र के अयाह गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र अयाह की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) सरला पाल ने प्रार्थना सभा के दौरान उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदूषित जल, भोजन, वायु के माध्यम से रोग ग्रस्त व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक संचारी रोगों का संचरण होता है। संचारी रोग हैजा, खसरा, चिकन पॉक्स, हेपिटाइटिस एबीसी आदि हैं। एएनएम सरिता राजपूत ने उपस्थित बच्चों से कहा कि सभी बच्चें अपने अपने घरों में माता पिता से कहे कि प्रतिदिन पानी उबाल कर पिएं एवं कटी हुई सब्जी व फल का सेवन न करें, प्रतिदिन साबुन से हाथों को धुलें, नाखून नियमित तौर पर काटें, रोगग्रस्त व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचें। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका विमला तिवारी, सुनील कुमार, विकास सिंह तोमर, राजाबाई निर्मल सहित आशा बहुएं, रसोईयां उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment