पैलानी/बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैलानी नन्दराम प्रजापति मय हमराही फोर्स द्वारा मु०अ०सं०
128/22 में चल रहा वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीपुरवा से अभियुक्त सुनील पुत्र रज्जू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम चौकीपुरवा थाना पैलानी जनपद बांदा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी पैलानी नन्दराम प्रजापति,का० विजय कुमार का० उमेश कुमार व म०का अंजुली तोमर शामिल थीं।
No comments:
Post a Comment