बरसात के समय घरों में घुसता है नाले का पानी
नगर पंचायत की शिथिलतापूर्ण कार्यशैली से पनप रहा जनआक्रोश
बबेरु/बाँदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे के प्रभाकर नगर में नालों की सफाई 5 से 6 वर्षों से नहीं हुई है जिससे पूरे नाले लबालब भरे हुए हैं,बरसात होने के समय नाले का पानी लोगों के घरों में घुसता है,जिससे कस्बा वासी परेशान रहते हैं। कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से शिकायत किया उसके बावजूद भी नाले की सफाई नहीं हुई,जब भी शिकायत की जाती है तो सफाई कर्मी आते हैं,और नाले की ऊपर ऊपर की पन्नी भर कर चले जाते हैं। लेकिन नालों पर कचरा 4 से 5 फिट भरा हुआ है। लेकिन अधिकारी अनसुना कर देते हैं,तो सफाई कर्मचारियों की और लापरवाही सामने आ जाती हैं।
बबेरू नगर पंचायत अंतर्गत प्रभाकर नगर के लोगो ने बताया कि नाला की सफाई 5 से 6 वर्षों से नहीं हुई है,पूरी नालियां बज बजा रही हैं। जिससे बदबू और गंदगी का शिकार मोहल्ले वासी हो रहा है,सफाई कर्मचारी सफाई करने कभी-कभी आता है। और झाड़ू लगाने के बाद वहीं पर कूड़ा लगा कर आग लगा देते हैं। जिससे प्रदूषण होता है,जिससे लोग बीमार पड़ते हैं,इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से कस्बा वासियों के द्वारा शिकायत की जा चुकी है कि,नालियों की सफाई नहीं हो रही है। जो भी व्यक्ति सफाई से संबंधित शिकायत करने के लिए जाते हैं उनको बैठलकर सफाई नायक को बुलाकर सफाई करने के लिए निर्देशित करते हैं उसके बाद वह भी अनसुना हो जाते हैं। और सफाई नायक अपनी औपचारिकता निभा देते हैं लेकिन सफाई के नाम पर प्रभाकर नगर पर मोहल्ले वासी पर काफी रोष है। जिसमें प्रभाकर नगर के रामसुमेर गुप्ता,रामदास गुप्ता,विजय कुमार गुप्ता,रमेश कुमार ने बताया कि मोहल्ले में नाला हैं,जिसमें पांच 6 वर्षों से सफाई नहीं की गई हैं। इसकी शिकायत वार्ड के सभासद एवं अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई नहीं आता,सिर्फ सफाई नायक आता हैं,नाली के ऊपर की पॉलीथिन निकलवा लेता है,और नाले की सफाई नहीं की जाती है। जिससे बरसात होने के कारण नालियों का पानी लोगों के घरों में भरता है। बरसात के मौसम में बहुत परेशानियां होती यहां पर ना ही कोई नगर पंचायत का अधिकारी आता है,और ना ही कर्मचारी की यहां की स्थिति देखकर नाले की सफाई कराई जा सके।
इस बात को लेकर हमारे प्रतिनिधि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से बात करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय पर गए तो कार्यालय पर कोई अधिकारी नही मिले,और ना ही कोई वरिष्ठ लिपिक मिले,सिर्फ चतुर्थ कर्मचारी ही तीन से चार लोग मिले। जब अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव से फोन से जानकारी किया तो उन्होंने बताया कि लोग कुछ भी बोलते है,लेकिन मैं नही मानता कि पांच वर्षों से सफाई नही हुई होगी,बबेरू नगर में प्रतिदिन साफ सफाई की जा रही हैं,5 वर्षों में कई अधिकारी आए होंगे,और चले भी गए होंगे,लेकिन मुझे अभी 1 साल भी नहीं हुए जहां की सफाई नहीं हुई है तो मोहल्ले के लोग प्रार्थना पत्र दे देंगे हम दूसरे दिन उस मोहल्ले की सफाई करवा देंगे। लेकिन लोगों से आग्रह भी किया है कि घर की सफाई करने के बाद कचरा नाली में ना डालें कूड़ेदान में डालें,जिससे नाला साफ बना रहे।
No comments:
Post a Comment