चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना
बबेरू/बांदा, के एस दुबे । कस्बे के अतर्रा रोड मे दो घरों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों द्वारा घर मकान के पीछे से घर के अंदर घुस कर जेवरात व नगदी रूपये सहित अन्य सामान चोरी कर चंपत हो गए कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग किया।
जानकरी के अनुसार कस्बे के अतर्रा रोड नेता नगर घसिला तालाब निवासी मनीष कुमार पटेल पुत्र रामदेव पटेल कल रात्रि 14 जुलाई 2022 की रात को घर की छत में परिवार सहित सो रहे थे मध्य रात के बाद चोरों ने मकान के पीछे से घर के अंदर घुस कर कमरे में रखी अलमारी के लॉकर तोड़कर मेरी पत्नी का मंगलसूत्र हार जंजीर सोने की तथा पायल3जोड़ी बिछुयाचांदी के व कान के टॉप्स सोने की नगद रुपए 87000 रूपये चोरी कर ले गए जब सुबह
नीद खुली तो देखा अलमारी खुली पड़ी है और सामान इधर-उधर पड़ा हैऔर बोलेरो गाड़ी की चाबी आधार कार्ड पैन कार्ड व मेरी पत्नी के डिप्लोमा कार्ड दो घड़ी चोरी कर ले गये अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवालीपुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है। कस्बे के नेता नगर घसिला तालाब में किराए के मकान में रह रहे महेंद्र कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी सिरियाताला थाना मरका का निवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 14 जुलाई की रात को गेट फांदकर चोर अंदर घुस गए।और कमरे का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए। कमरे के अंदर रखा बक्सा को तोड़कर 20000 नकद, जेवरात सोने की एक सेट बिजली ,दो मंगलसूत्र , दो सेट पायल चांदी की,हाफ पेटी चांदी की, बच्ची का लॉकेट सोने का और चांदी की पायल ,तीन सेट बिछिया चोरी कर ले गए।कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। उधर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया दो घरों में चोरी की सूचना मिली और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है
No comments:
Post a Comment