फतेहपुर, शमशाद खान । जिले में युवा कल्याण अधिकारी रहे मनोज यादव का स्थानांतरण कानपुर देहात हो जाने पर सोमवर को भोजन जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर एवं विवेकानंद का चित्र भेंटकर विदाई दी। तत्पश्चात उनके कार्यकाल की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
![]() |
स्थानांतरित युवा कल्याण अधिकारी को विवेकानंद का चित्र सौंपकर विदाई देते लोग। |
भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर ने कहा कि युवा कल्याण अधिकारी सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह समय-समय पर सभी को प्रोत्साहित भी करते थे। उन्होने हमेशा एक अभिभावक की तरह मार्गदर्शन किया। उन्होने ईश्वर से उनके खुशमय जीवन स्वास्थ और समृद्ध होने की कामना की। उधर जिला युवा कल्याण अधिकारी ने भी जिले में बिताए गए पलों को उपस्थित लोगों के बीच साझा किया। उन्होने अधीनस्थों का आहवान किया कि पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस अवसर पर यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव, रोटी घर से स्मिता सिंह, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह, आचार्य राम नारायण, अशोक तपस्वी के अलावा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment