समाजसेवियों ने एसपी को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग
बांदा, के एस दुबे । रविवार को पुलिस अधीक्षक आवास पहुंच कर समाजसेवियों और युवाओं के द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर समाजसेवी धीरज मिश्रा के अचानक लापता हो जाने पर उनकी बरामदगी की मांग की है।
एसपी को दिये ज्ञापन में समाजसेवियां ने बताया है कि विगत कई दिनों के गुमशुदा धीरज मिश्रा पुत्र लवलेश मिश्रा निवासी ग्राम मसूरी तहसील नरैनी जिला समाज सेवा और गौ सेवा में लगातार सक्रिय रहने वाला पदाधिकारी धीरज मिश्रा 13 जुलाई 2022 की सुबह से ग्राम पथरा से अपने निज निवास मसूरी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने तलाश की और हर जगह उसका पता लगाया। जब कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई तो अगले दिन 14 जुलाई को चौकी महुटा थाना अतर्रा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक धीरज मिश्रा का कोई सुराग नहीं लगा। नहीं किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी अभी तक मिली। धीरे धीरज मिश्रा ने
फेसबुक के माध्यम के गुमशुदा होने के पहले 13 जुलाई को अपने निजी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भूरा यादव ग्राम प्रधान मोतिहारी से अपनी जान का खतरा बताया था। परिजनों को ग्राम प्रधान पर भी आशंका है। अभी तक ग्राम प्रधान पर कोई ठोर्स। कार्यवाही नहीं हुई और ज्ञापन देने वाले सभी समाजसेवियों में और सभी युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर धीरज मिश्रा को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास और प्रयत्न किया जाए और घटना का खुलासा करके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। अन्यथा सभी समाज सेवी पीड़ित परिवार के साथ एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे सज्जन मिश्रा मसूरी कृष्ण कुमार दीक्षित शिव विलास शर्मा उदय प्रताप सिंह सनी पटेल प्रियांशु त्रिपाठी राहुल सिंह गोविंद तिवारी बालेंद्र कुमार राज तिवारी देवेश कुमार मोनू मीनू अवस्थी आलोक त्रिपाठी मोनू मुकेश शिवहरे नीलेश सिंह रोहित दीक्षित सत्यम शुभम त्रिपाठी उदय प्रताप सिंह राहुल सिंह सहित करीब आधा सैकड़ा समाजसेवियों और युवाओं ने पुलिस अधीक्षक आवास पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment