ग्रामीणों ने एडीएम को सौपा पत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्यालय से सटे गांव के पुरवा में सड़क निर्माण न होने से बरसात के मौसम में ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर एडीएम को सौपे पत्र में माग किया कि समस्याओं का निदान कराया जाए। सड़क निर्माण मे रोड़ा बने दबंगो के खिलाफ कार्यवाही हो।
शनिवार को कसहाई गांव के मजरा रामकृपाल के पुरवा के ग्रामीण इन्द्र कुमार, रामफल, सोनिया, बुधिया, ममता आदि ने मुख्यालय आकर कलेक्ट्रेट में एडीएम को सौपे पत्र में कहा कि पुरवा में सड़क निर्माण न होने से आवागमन में भारी दिक्कतें होती है। बच्चों के पठन पाठन में सड़क बाधा बनती है। आए दिन गिरने से चुटहिल हो रहे हैं। गांव के युवको की शादी भी सड़क न होने के चलते रुक गई है। सड़क न होने की बात कहकर संबंध बनाने आने वाले लोग वापस चले जाते हैं। गांव के दबंग सड़क नहीं बनाने दे रहे। जबकि शासन स्तर से कई बार अधिकारियों ने पहल भी की, लेकिन दबंग व्यवधान उत्पन्न कर देते हैं। इसकी शिकायत समाधान व थाना दिवस में भी करने के बावजूद कोई निदान नहीं हो सका। मांग किया कि जनहित को देखते हुए अविलम्ब सड़क निर्माण कराया जाए। अन्यथा की दशा में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगें।
सार्वजनिक भूमि पर बनाया मकान
चित्रकूट। कर्वी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा तरौंहा के मजरा गोपाल पुरवा के ग्रामीण श्यामचन्द्र, फूलचन्द्र, रामजस, जागेश्वर, नत्थू, नन्हा आदि ने जिलाधिकारी को सौपे पत्र में कहा कि गांव के खेरापति, शंकर जी व हनुमान मंदिर के सामने ग्रामसभा की भूमि है। जिसमें गांव के सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। कुछ दबंग अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण करा लिया है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि गांव की सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाए।
No comments:
Post a Comment