रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की ली जानकारी
फतेहपुर, शमशाद खान । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जहां रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया वहीं रिक्रूट आरक्षियों के चल रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली। एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को दिशा-निर्देश दिए कि प्रशिक्षण को पूरी ईमानदारी के साथ हासिल करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
![]() |
रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की जानकारी लेते एसपी। |
एसपी राजेश कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। आरक्षियों ने एसपी को सलामी दी। तत्पश्चात एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होने प्रशिक्षकों को निर्देशित किया कि आरक्षियों को दक्ष बनाने का काम करें। उन्हें सभी बारीकियां भी बताएं। तत्पश्चात एसपी ने पुलिस लाइन में भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गार्ड कमांडरों की रजिस्टर पेशी के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात रिक्रूट आरक्षियों का साक्षात्कार लिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment