बाशिंदों ने पालिका पर लगाया उपेक्षा का आरोप
बांदा, के एस दुबे । पिछले तीन दिनों में हुई बारिश अंवति नगर में जल निकासी की व्यवस्था न होने से पानी भरी सड़क से लोगों के लिए आवागमन में बाधक साबित हो गया। मुहल्ले वासियों ने नगर पालिका पर उपेक्षा आरोप लगाते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शहर अवंति नगर में नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने के बाद भी यहां विकास सिर्फ कागजों पर नजर आता है। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश ने मोहल्ले को जाने वाली सड़क की सूरत बदल दी है। सड़क पर जल जमाव से लोगों का आगागमन काफी घातक होरहा है। दोनों तरफ की सड़क जहां जलमग्न है वहीं पानी जमा होने से चलना मुश्किल है। पूरी गली तालाब के रूप में नजर आ रही है। पानी भरी गली से गुजरने पर वाहन गिरते पड़ते आवागमन कर रहे हैं। सड़क पर जलजमाव होने के कारण वाहन हिचकोले खाते रहे। बारिश के बाद भारी जलजमाव होने के कारण समस्या उत्पन्न हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद को नाली निर्माण के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उनके शिकायती पत्रों पर कोई तवज्जो नहीं दी गई। मोहल्ले के लोगों ने जल जमाव से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment