वाहन चेकिंग के दौरान चालान के रूप में वसूले गये 24500 रूपये
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को पुलिए अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर पूरे जनपद के बैंकों व बैंकों के आस-पास के स्थानों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों, अग्निशामक यंत्रों आदि को चेक करते हुए बैंक के आस पास घूम रहे व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई। इस अभियान में 79 बैंकों, 127 वाहनों तथा 241 व्यक्तियों की गई चेकिंग साथ ही 24 वाहनों से 24500 रुपये चालान के रूप में वसूला गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में सोमवार का विशेष सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान में समस्त थानों द्वारा बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया साथ बैंकों के आस पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी चेकिंग की गई । अभियान में कुल 79 बैंकों, 127 वाहनों तथा 241 व्यक्तियों को चेक किया गया साथ 24 वाहनों से 24500 रुपये चालान वसूला गया ।
No comments:
Post a Comment