अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को वृक्षारोपण के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा उप जिलाधिकारी विकास यादव, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने तहसील में सैकड़ों वृक्षों को रोपित कर उनके सुरक्षा का संकल्प कर्मचारियों को दिलाया उप जिलाधिकारी श्री यादव ने वृक्षों को धारा का आभूषण बताते हुए उनके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया इसी प्रकार थाना परिसर कोतवाल अनूप कुमार दुबे ने आधा सैकड़ा पेड़ों को रोपित कर उनके सेवा का सिपाहियों को संकल्प दिलाया इस दौरान सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा कस्बा इंचार्ज संतोष सरोज, सुधीर चौरसिया आदि मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी राम सिंह मुक्तिधाम सहित विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ों का रूपण करवाया इस दौरान पालिका कर्मचारी संतोष निगम पप्पू बाजपेई अमित सिंह आदि मौजूद रहे इसी प्रकार
कस्बे के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज, में वृक्षारोपण किया गया जिसमें अमरूद, अशोक, करौदा, जामुन, शीशम, सीताफल, तेन्दू आदि के वृक्ष लगाये गये, तथा जीओ टैगिंग भी की गयी, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने वृक्षारोपण का महत्व बताया कि पेड़ लगाना पुण्य का काम है हर व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिए, तथा उनकी सुरक्षा भी करना चाहिए, पौधों को समय समय पर पानी दे तथा सुरक्षा भी करे, इन पौधों से फल फूल पत्तियाँ लकडियाँ आक्सीजन आदि प्राप्त होतें हैं, पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, अरुण कुमार, चेतराम कालीचरण बाजपेयी, सुरेश चंद्र, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील कुमार, सोमनाथ, बीरेंद्र दीक्षित, कमलेश कुमार, शान्ति भूषण यादव, गिरिजेश मिश्र, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, आदि लोगों ने वृक्षारोपण में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment