तिन्दवारी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में आज थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा थाना तिन्दवारी क्षेत्र के बेंदा और अमलीकौर में हुई चोरियों का खुलाशा करते करते हुये चोरी की घटना में शामिल व चोरी का सामान खरीददारी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये चोरी सामान बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि अमलीकौर निवासी मुख्य अभियुक्त अनुज उर्फ दादा भाई चोरी के एक अन्य मामले में जेल में बन्द था। जिसमें वह 30 जून 22 को जमानत पर बाहर आया था।
उसके द्वारा 01 जुलाई 2022 को बेंदा निवासी भरत सिंह तथा 6 जुलाई को अमलीकौर निवासी नरेन्द्र कुमार सिंह के घर में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । उसने चोरी किये गये चांदी के जेवरातों को थाना सजेती जनपद कानपुर नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह व चांदी के जेवरातों को ग्राम धौसड़ थाना तिन्दवारी निवासी संगम सोनी को बेच दिये थे । पुलिस द्वारा गहन जांच करते हुये मुख्य अभियुक्त सहित तीन अभियुक्तों गिरफ्तार करते हुये चोरी किये गये जेवरात व नकदी बरामद की गयी । पूछताछ में पाया गया कि मुख्य अभियुक्त अऩुज अभ्यस्त किस्म का अपराधी है तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री भी करता था उसके कब्जे से 1.1 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।
No comments:
Post a Comment