विजयीपुर/फतेहपुर, शमशाद खान । क्षेत्र के दर्जनों ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जहां जाने के लिए आज तक कोई भी पक्का रास्ता नहीं बना है। जिससे नौनिहाल आज भी दलदल रास्तों से होकर स्कूल पहुंच रहे हैं। यह समस्या जनप्रतिनिधियों को शायद दिखाई नहीं दे रही है। जिसके कारण आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
![]() |
दलदल भरे रास्ते से विद्यालय जाते बच्चे। |
बताते चलें कि इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। क्षेत्र में लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिससे ज्यादातर मार्ग दलदल में तब्दील हो गई हैं। क्षेत्र के महेशपुर मठेठा, अर्जुनपुर रेवाड़ी, पहोरा, शिवकंठ का डेरा, सेंधरी, बिकौरा समेत दर्जन भर ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जहां आज भी पहुंचने के लिए पक्का रास्ता नहीं है। जिससे नौनिहाल दलदल भरे रास्तों में घुसकर विद्यालय पहुंचने को मजबूर हैं। क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को जब वोट की जरूरत पड़ती है तो बड़े-बड़े वादे करते हैं और जब जीत जाते हैं तो मुड़कर भी क्षेत्र की ओर नहीं देखते। जिसके चलते यहां के हालात बद से बदतर हैं। मांग किया कि तत्काल दलदल बने मार्गों को बनवाया जाए।
No comments:
Post a Comment