चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। डीएम शुभ्रात कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी की सफाई के लिए बांध के गेट समय पर खोल दिए जाएं। जिससे सफाई हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्तर पर पानी की आवश्यकता है उसको बनाए रखें। मंदाकिनी नदी के किनारे 59 गांव आते है। गंगा सेना और प्रधानों के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि 10 पेड़
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
लगाओ, लेकिन उसकी सुरक्षा भी होनी चाहिए। खुले में पेड़ लगाने से कोई फायदा नहीं है। जहां प्लांटेशन हो वहां सुरक्षा भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक घर को पौधा दें। जिससे देखभाल व सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे पौधों भी लगाएं। प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित को निर्देशित किया कि प्रचार प्रसार कराकर पौधे अधिक से अधिक लगवाएं। इस अवसर पर ईओ रामअचल कुरील, उप वन क्षेत्राधिकारी हरिशंकर सिंह, गंगा समिति के सदस्य अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment