निरीक्षण कर इंजीनियरो से ली जानकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मउरे के डीआरएम आशुतोष ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिसमें आधुनिक तरीके से रेलवे स्टेशन को बनाए जाने को लेकर नक्शा के माध्यम से इंजीनियरों से जानकारी की। निर्देश दिए कि जल्द निर्माण की प्रक्रिया पूरा करे।
जानकारी लेते डीआरएम।
बुधवार को डीआरएम ने चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने आधुनिक तरीके से मंदिर नुमा बनाए जाने वाली बिल्डिंग के बारे में प्रमुख रूप से जानकारी लेते रहे। पहले प्रमुख गेट के पास पहुंचे। जहां किस स्थान पर क्या बनेगा पूछा। इंजीनियरों ने बताया आधुनिक तरीके से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसके बाद डीआरएम प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण किया। प्लेट फार्म दो के लिए जाने वाली सीढियों के बारे में निर्देश दिए कि यह सही नहीं बनी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस स्थान पर बदलाव किया जाए। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरसी यादव को निर्देश देते रहे कि रेलवे स्टेशन में यात्रियों को कोई परेशानी न होने पाए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के बाद विशेष ट्रेन से रवाना हो गए। इस मौके पर उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment