चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने वाले केंन्द्र व प्रदेश के मंत्रियो, उप मुख्यमंत्री आदि पार्टी पदाधिकारियों के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बस स्टॉप बेड़ी पुलिया में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया।
![]() |
डीएम-एसपी ने हेलीपैड स्थलों का लिया जायजा |
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ को निर्देश दिए कि इस कार्य को तत्काल पूरा कराएं। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में बने हेलीपैड को भी ठीक कराया जाए। सफाई दोनों हेलीपैड में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के माध्यम से सफाई कर्मियों को लगाकर कराने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment