बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक सपन्न हुई। बैठक में भाजपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमें अभी से मेहनत करना होगा। हमको केन्द्र और राज्य सरकार की बात और उनके कार्य को लेकर घर-घर पहुंचाना है। अटल बिहारी वाजपेई ने कहा- टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता-छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता। नए भारत का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। अब देश नए भारत की ओर अग्रसर है।मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी कमलावती सिंह ,
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता,अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक संजय सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री रामकेश निषाद, बलराम सिंह, अजय पटेल, शैलेंद्र जयसवाल, जिला महामंत्री कल्लू सिंह, राजपूत विवेकानंद अखिलेश नाथ दिक्षित, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, नरेंद्र सिंह नाना, मनोज पुरवार धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला मंत्री रागिनी शिवहरे, मनीष गुप्ता मीडिया प्रभारी, आनंद स्वरूप द्विवेदी कोषाध्यक्ष, संतोष गुप्ता संतोष, सभी मोर्चा के अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment