कुर्मी महासभा की महिला मंच की ओर से किया गया आयोजन
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड के सम्राट एवं गरीबों के मसीहा कुर्मी कुल के गौरव शिव कुमार उर्फ ददुआ की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया आज अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की जिला अध्यक्ष महिला मंच शालिनी पटेल के तत्वाधान अशोक लाट बांदा में पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर शालिनी पटेल ने कहा कि गरीबों के सम्राट ददुआ की अपराधिक छवि को प्रशासन ने जिस तरह दिखाया है उसी तरह प्रशासन ने यह नहीं दिखाया कि शिव कुमार उर्फ ददुआ ने हथियार क्यों उठाया था और दूसरी बात यह है कि ददुआ ने कोई गलत काम नहीं किया है उनको बंदूक उठाने पर मजबूर किसने किया था इसी प्रशासन और सामंत वादी ताकतों ने लेकिन, आज भी ददुआ को कुर्मी दलित ,शोषित, पीड़ित, वंचित समाज आज भी भगवान के रूप में मानते हैं आपको बताते चलें कि ददुआ ने बहुत गरीब बेटियों की शादी कराई है कन्यादान किया है हमेशा गरीबों की मदद
किया है पुलिस ने यह कभी नहीं दिखाया जो उन्होंने हमेशा ने काम किया है ददुआ को किसने मरवाया है यह सारे बुंदेलखंड नहीं पूरा देश एवं उत्तर प्रदेश जानता है कि मनुवादी ताकतों ने ही शिव कुमार उर्फ ददुआ को मरवाया आज जो अपने आप को बहुत ओबीसी दलित नेता मानते हैं शायद उन नेताओं को यह पता नहीं है कि बुंदेलखंड में जो आप नेतागिरी कर रहे हो यह कहीं ना कहीं बुंदेलखंड के सम्राट शिव कुमार उर्फ ददुआ की देन है और आज वही नेता उनकी पुण्यतिथि पर एक शब्द लिखना भूल जाते हैं जैसे हमारे उत्तर प्रदेश और देश में एक दल है जिसमें पति-पत्नी मंत्री बने हुए हैं और वह अपने आप को कुर्मी यों के नेता मानते हैं आज उनकी पुण्यतिथि पर एक फूल चढ़ाना भी मुनासिब नहीं समझा उन नेताओं को बताना चाहते हैं कि आप कुर्मियों का नाम लेकर राजनीति करते हैं वोट कुर्मियों का चाहिए और गुलामी संघ की करते हो नेताओं को हम बताना चाहते हैं कि अगर जरा भी लाज शर्म बची हो तो आज से ददुआ के नाम से राजनीति बंद कर दीजिए। ददुआ की पुण्यतिथि में शामिल लोगों में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की महिला मंच जिलाध्यक्ष शालिनी पटेल रविंद्र कुमार भारतीय बिरसा मुंडा मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, विजय कुमार सिंह, शिवचंद वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, राहुल कुमार यादव, राज करण पाल, सरताज खान ,लीला देवी, भाऊराम,सीता, सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment