विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान
अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के मजरा सदल सिंह पुरवा के निवासी राम गिलेश पुत्र सहोरी शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे मजदूरी करके अतर्रा शहर से अपने घर जा रहा था। तभी चिमनी पुरवा के पास रास्ते पर पानी पीने लगा पानी पीकर के जामुन के पेड़ मैं चढ़कर जामुन तोड़ने लगा गया। वहां से निकली ग्यारह हजार हाईटेंशन की तार का करंट जामुन के पेड़ में दौड़ रहा था। युवक का सर जैसे ही हाईटेंशन लाइन से टकराया युवक को सीधा झटका मारकर नीचे फेक दिया जैसे ही मृतक का शव नीचे गिरा उसका सर फट गया आसपास खड़े लोगों ने युवक को उठाकर डायल 108 को फोन किया एंबुलेंस की मदद से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवक को पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते उस को मृत घोषित कर दिया परिजनों ने बताया कि रामगिलेश के तीन बच्चे हैं जो अभी नाबालिक है मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पत्नी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है क्षेत्र में मातम का माहौल पसरा हुआ है द्य ग्राम प्रधान अतर्रा ग्रामीण कमलेश कुमार ने बताया युवक मजदूरी करके अपने और अपने बच्चों का भरण पोषण करता था मृतक दो भाई और एक बहन है जिसमें मृतक छोटा था बड़े भाई राकेश ने बताया कि मृतक सुबह मजदूरी करने अतर्रा गया था दोपहर में खाना खाने घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में यह घटना हो गई ग्रामीणों ने उक्त घटना पर विद्युत विभाग पर आक्रोश जताते हुए बताया कि बारिश निकट आ रही है बहुत सारे पेड़ है जहां से विद्युत तार टकरा रहे हैं अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है।
No comments:
Post a Comment