डीएम से की तालाब की सफाई कराने की मांग
बांदा, के एस दुबे । शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ जनपद से संबंध ग्राम बाबा तालाब बड़ोखर का तहसील बांदा तालाब का निरीक्षण किया गया। बाबा तालाब स्थित तालाब में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है और पूरे इंदिरा नगर का नाले का पानी उसी तालाब में गिराया जाता है उस तालाब में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल चुकी हैं तालाब का पानी जानवर के पीने लायक भी नहीं बचा साथ ही वह माफियाओं ने तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है आगे गौ रक्षा समिति के महेश प्रजापति ने यह कहा कि तत्कालीन डीएम हीरालाल में तालाबों की सफाई का अभियान चलाया था। लेकिन अभियान पूरा ना होने के पहले उनका स्थानांतरण हो गया। गौ रक्षा समिति ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल से मांग की है उक्त तालाब की सफाई करवाई जाए जिससे जन स्वास्थ्य भी प्रभावित ना हो सके तलाब के इर्द-गिर्द कब्जा
हटवाया जाए व खुदाई करवाकर साफ पानी भरवाया जाए वह वृक्षारोपण करवाया जाए आगे महेश जी ने बताया कि वर्तमान जिला अधिकारी द्वारा जनपद के विकास को तेजी के साथ किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यही वजह है कि हर अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं आगे प्रजापति जी ने कहा जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी स्वयं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा भी करते है तथा संतोषजनक स्थित ना होने पर अधिकारियों का तबादला भी कर रहे हैं जिससे विकास कार्य में काफी गति आई है उन्हों तालाबों नदियों को संरक्षित करने पर बल दिया गया इसकी गौ रक्षा समिति ने सराहना की और आशा भी व्यक्ति की हैं की जल स्रोतों नदियों , तालाबों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए स्वयं देख रहे हैं इससे क्षेत्र में विकास संभव हो सके निरीक्षण के दौरान संतशरण अवस्थी उर्फ दादू पहलवान रामकेश प्रजापति भरत बाबू गुप्ता आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment