चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिले में सीबीएसई के इंटर व हाईस्कूल का परिणाम घोषित हुआ। सभी स्कूलों को लगभग 99 प्रतिशत सफलता मिली। कोरेना काल के बाद इस साल घोषित परिणाम में सामूहिक रूप से खुशी मनाते हुए छात्र, छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी। अभिभावकों ने बच्चों का मुंह मीठा कराया। हाईस्कूल में अशोक पब्लिक स्कूल के लवदीप सिंह ने 99 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। इंटरमीडिएट में संत थॉमस स्कूल के विवान सिंह 95.60 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉपर बने।
टापर छात्र लवदीप
शुक्रवार की दोपहर को पहले इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आया। शाम को हाईस्कूल का भी रिजल्ट घोषित हो गया। जिले में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पहुंचे छात्र, छात्राएं बेसब्री से अपने प्रतिशत अंक जानने के लिए खडे रहे। साइबर कैफे व मोबाइल में भी छात्रों ने परिणाम जाना। सभी जगह मिठाई खिलाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। हाईस्कूल व इंटर में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, संत थॉमस स्कूल, श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल, अशोक पब्लिक स्कूल, सुषमा स्वरूप विद्यालय, हडिया बाबा स्कूल का परीक्षा परिणाम
![]() |
टापर छात्र विवान। |
औसतन 97 प्रतिशत से अधिक रहा। इन स्कूलों में परिणाम के आने के बाद शिक्षकों ने टॉपर छात्रों को बधाई देकर मुंह मीठा कराया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, एसपी अतुल शर्मा, सीडीओ अमित आसेरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने टॉपरों को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment