फतेहपुर, शमशाद खान । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फसल बीमा सप्ताह मनाए जाने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने विकास भवन परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
![]() |
फसल बीमा के प्रचार वाहन को रवाना करते सीडीओ। |
बीमा कम्पनी प्रतिनिधि संतोष राय ने बताया कि कार्यक्रम का सफल आयोजन उप कृषि निदेशक के मार्गदर्शन में संपन्न कराया जाएगा। फसल बीमा सप्ताह अंतर्गत जनपद में कार्यदायी संस्था यूनीवर्सल सोम्पो कंपनी लिमिटेड के प्रचार वाहन के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक/न्याय पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायतो में फसल बीमा पाठ्शाला का आयोजन करके योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, जिला प्रबंधक, जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधि संतोष राय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment