बैठक के बाद स्वच्छता अभियान के तहत लगाई झाड़ू
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे के राम जानकी मंदिर में रविवार को आम आदमी पार्टी का तिरंगा शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। उसके बाद प्रदेश संयोजक के द्वारा प्रांगण में तिरंगा शाखा का आयोजन कर तिरंगा झंडे का सम्मान राष्ट्रगान करके किया गया। उसके बाद तालाब के भीटों ,मंदिरों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया हैं।
मामला बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित राम जानकी मंदिर का है। जहां पर आम आदमी पार्टी तिरंगा शाखा के प्रदेश संयोजक ब्रजलाल लोधी एवं पूर्वांचल प्रान्त से महामंत्री राहुल गुंजल की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक के बाद तिरंगा शाखा के आयोजन में तिरंगा झंडे का सम्मान राष्ट्रगान कर किया गया है। उसके बाद राम जानकी मंदिर प्रांगण पर तालाब के भीटे व मां मढ़ी दाई मंदिर पर में स्वच्छता अभियान के तहत उपस्थित सभी लोगों के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया।
वही तिरंगा शाखा के प्रदेश संयोजक ब्रजलाल लोधी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे द्वारा पूरे देश में और प्रदेश में तिरंगा शाखा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिस प्रकार से पूरे देश में नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है, जातिवाद में लोगों को बांटा जा रहा है,उसी के तहत हम हर जगह तिरंगा शाखा के माध्यम से बैठक कर रहे हैं। और लोगों को बता रहे हैं जो राजनीतिक जातिवादी के नाम पर फैलाई जा रही है, हम उसको समाप्त करेंगे। इसी के द्वारा आज बैठक कर तिरंगा के प्रति मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई है। और उसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई है। और सभी जातियों को लेकर एक नए राष्ट्र के निर्माण करेंगे। इस मौके पर प्रदेश संयोजक तिरंगा शाखा के ब्रजलाल लोधी, महामंत्री पूर्वांचल प्रांत से राहुल गुंजल, तनिक लोधी, संगठन प्रभारी माखन तिवारी, दिलीप गुप्ता, लाल सिंह, कयामुद्दीन, आरके बाजपेई, राम नरेश यादव, शिवचरण सोनी, राम सुमेर, इमाम अली, संदीप पांडेय, फैजान रजा,मुफीद खान,रीता द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment