कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट आए पीड़ित
फतेहपुर, शमशाद खान । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुर इटौली गांव में एक निजी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग को लेकर कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. आसिफ एडवोकेट के नेतृत्व में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में रूपरानी पत्नी इंद्रपाल निवासी हैदरपुर इटौली थाना हुसैनगंज ने बताया कि पति ने गाटा संख्या 187 क व 187 ख की हकबंदी का मुकदमा उप जिलाधिकारी न्यायालय में दायर किया। जिसमें क्षेत्रीय कानूनगो द्वारा प्रथम नाप कर रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। जिसमें इंद्रपाल की गाटा संख्या 187 क व
![]() |
कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ डीएम को ज्ञापन देने जाते पीड़ित। |
187 ख रकबा 0.702 हे. भूमि गाटा संख्या 186 में शामिल पाया गया जो गाटा संख्या 187 को मिलेगी। जिसमें विपक्षी पक्की नाप न हो पाए उक्त गाटा संख्या 186 के बढ़े हुए हिस्से में जबरन पक्का निर्माण कराना चाहते हैं। बताया कि 9 जुलाई को रूपरानी की भूमि पर जबरन रामू, श्यामू, रूपनरायन, पारूल, नंदू, सुशीला, झल्लर अवैध निर्माण करा रहे थे। जब उसे जानकारी हुई तो वह अपनी देवरानी सीमा व उसके पुत्र किशन को लेकर मौके पर पहुंची और भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की बात कही। रूपनरायण ने उसके साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। सभी लोग लाठी-डंडा लेकर उन लोगों पर टूट पड़े। जिससे उसके अलावा किशन के हाथ में गंभीर चोट आई है। बताया कि वह परिवारीजनों के साथ थाने पहुंची जहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने डीएम से मांग किया कि अवैध निर्माण को रूकवाकर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment