चिल्ला थाना पुलिस को मिली सफलता
पैलानी/बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चिल्ला आनंद कुमार के नेतृत्व में चोरों व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान लौमर तिराहा के पास कस्बा चिल्ला से एक अभियुक्त शनु सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र छोटा सिंह उम्र 24 वर्ष नि० ग्राम अढावल थाना ललौली जनपद फतेहपुर को पकड़ा गया जो थाना हाजा पर पंजीकृत धारा 457/380/411/413 आईसीसी से सम्बन्धित है। उपरोक्त मुकदमें में 08 अदद म्Ûपकम कम्पनी की
सोलर बैट्री व 13 अदद सोलर प्लेटे बरामद हुई थी तथा मौके पर अभियुक्त के पास से एक तमन्चा 12 बोर व 02 कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0स0 103/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिल्ला जिला बाँदा में पंजीकृत किया गया।चिल्ला थाना प्रभारी आनन्द कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राजेश कुमार मिश्र, उ.नि. केशवराम,हे.का. धर्मराज,का० अंकुर राजपूत,जोखन यादव, अखलेश कुमार तथा सूरजभान शामिल थे।
No comments:
Post a Comment