परिवार के लोगों से जान के खतरे की जताई आशंका
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । ऊंच निवास नीच करतूती, देखि न सकहि मराई विभूति का प्रमाण देखने को उस समय मिला जब परिवार के ही लोग एक असहाय लड़की को उसके हिस्से की चल अचल सम्पत्ति हड़पने के लिए तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। पीड़िता ने थाना दिवस में डीएम व एसपी को इस आशय का पत्र सौपकर इंसाफ की फरियाद लगाई है।
पुलिस चौकी सीतापुर के राघवपुरी दुर्गा चौक चौगलिया निवासी शिवानी अग्रवाल पुत्री स्व ओमप्रकाश ने सौपे गए पत्र में अवगत कराया कि पिता की वर्ष 2019 में मृत्यु हो चुकी है। मां ममता देवी विक्षिप्त हैं। कोई भाई नहीं है। घर दो मंजिला बना है जो मां व उसके नाम है। इसके अलावा बैंक में जमा रुपया भी उसके नाम है। बताया कि सम्पत्ति की रक्षा वह स्वयं करती है। पीड़िता शिवानी ने पारिवारिक लोगों पर आरोप लगाया कि मां की हत्या कर मकान व रुपया हड़पने के लिए कई बार हमला कर चुके हैं। अज्ञात लोगों व परिवार की महिलाओ को मिलाकर उसे तथा उसकी मां को जान से मरवाने के लिए कई बार सुनियोजित षडयंत्र रच चुके है। शिवानी ने सौपे गए पत्र में कहा है कि अगर उसकी व मां की हत्या हो तो परिवार के लोगों को ही जिम्मेदार माना जाए। भुक्तभोगी बताती है कि मां के विक्षिप्त होने के चलते घर से निकल नहीं पाती। किसी तरह बाहर आकर उक्त आशय का पत्र सौपा है। सौपे गए पत्र में मांग की है कि जान-माल की सुरक्षा दिलाते हुए इंसाफ दिलाया जाए।
No comments:
Post a Comment