नौनिहाल आए दिन गिर कर कीचड़ से हो जाते हैं लथपथ
कमासिन/बांदा, के एस दुबे । कस्बे के मुख्य मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा एक निश्चित स्थान पर नाली न बनाए जाने से विद्यालय जाने वाले रास्ते पर हमेशा जल भराव रहने से नौनिहालों को कीचड़ में सनकर निकलना मजबूरी बन गई है और छोटे छोटे बच्चे आए दिन गिरते व कीचड़ में लथपथ होते रहते हैं। राज मार्ग संख्या 92जो कमासिन का मुख्य मार्ग है पर सड़क निर्माण के समय यहां पर आबाद एक व्यवसाई द्वारा अपने धन बल का प्रयोग कर अपने
सामने नाला नहीं बनने दिया लिहाजा जल निकासी की व्यवस्था न होने से चौधरी चरण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते पर हमेशा जल भराव बना रहता है विद्यालय के प्रबंधक अनीश कुमार यादव ने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान के पति/प्रति निधि से अनेकों बार अनुरोध किया गया किंतु अनसुना कर दिया गया हार कर खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद से गुहार लगाई जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment