फतेहपुर, शमशाद खान । जिले में प्रधानों द्वारा कराए जा रहे सरकारी कार्यों में अवरोध उत्पन्न किए जाने की शिकायत अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए प्रधानों की समस्या को देखते हुए उचित आदेश दिए जाने की मांग की।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी राजेश कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि जनपद में प्रधानों द्वारा कराए जाने वाले सरकारी कार्य में गांव के दबंग व अराजकतत्व अवरोध उत्पन्न करते हैं। शिकायत करने के बावजूद इन पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती। जिससे प्रधानों को गांव के विकास कार्य कराने में काफी दिक्कते आती हैं। बताया कि ग्राम पंचायत हसवा में मो. राशिद इंटरलाकिंग का कार्य करवा रहे थे तभी गांव के कुछ दबंग प्रधान के साथ गाली-गलौज करने लगे। काम न करने की धमकी दिया और प्रधान द्वारा गाली-गलौज देने से मना करने पर
![]() |
एसपी को शिकायती पत्र देने जाते प्रधान संगठन के पदाधिकारी। |
इंटरलाकिंग उखाड़ दिया। इस संबंध में थाना थरियांव में मुकदमा लिखा गया लेकिन कोई कार्रवाई विवेक ने नहीं की। इसी तरह हथगाम थाने की ग्राम पंचायत रसूलपुर में सड़क तोड़कर पिलर खड़ा कर लिया। प्रधान के विरोध करने पर एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। मलवां थाने की ग्राम पंचायत सूपा के कब्रिस्तान की जमीन में होटल बना लिया। प्रधान के विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी व पंचायत भवन सुरक्षा हेतु बाउंड्री वाल निर्माण कराने पर रोक लगा दी। थरियांव थाने की ग्राम पंचायत छिवलहा में खेल स्टेडियम के निर्माण में स्कूल प्रबंधक के अतिक्रमण को हटाने पर प्रधान के विरूद्ध छेड़छाड़ की शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थाना थरियांव के ग्राम देहुली में अमृत सरोवर तालाब में अतिक्रमणकर्ता ने पुलिस से मिलकर कार्य रूकवा दिया और मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों में भी दबंग प्रधानों के विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। प्रधानों ने समस्या को देखते हुए उचित आदेश दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर स्वामी शरन पाल, उमाशंकर, मो. राशिद, अजय कुमार, ऊषा देवी, अमित पाल, रीना देवी भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment