फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के ज्वालागंज स्थित स्विस इंस्टीट्यूट में शनिवार को फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूर्ण होने पर अतिथियों ने छात्रा कु. सोनम फारूकी को सार्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा ने लेडीज कुर्ता, पायजामा डिजाइन किया जो इंस्टीट्यूट के सभी लोगों को काफी पंसद आया। कार्यक्रम में मुख्य
![]() |
छात्रा को सार्टिफिकेट प्रदान करतीं अतिथि। |
अतिथि के रूप में अनुपम व शैली ने शिरकत की। अतिथियों ने कहा कि यह इंस्टीट्यूट छात्र एवं छात्राओं को सशक्त बना रहा है। इंस्टीट्यूट के संचालक की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज यहां से कोर्स करके बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट बड़े होटलों समेत अन्य स्थानों पर हुआ है। संचालक ने भी सभी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment