बाँदा, के एस दुबे - आज के वर्तमान युग में जहां हर व्यक्ति खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने के लिए हजारों उम्मीदवारों में से एक को चुनने के लिए ना जाने कौन.कौन से प्रयास कर रहा है वहीँ स्कूल को जो की समाज की सबसे मजबूत इकाई है इस ओर अभी समुचित प्रयास करने की नितांत आवश्यकता है स इसी विषय पर विचार करते हुए बांदा के चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी ने पहल की है स स्कूल की प्राचार्या प्रो० ;डॉ०द्ध मोनिका मेहरोत्रा ने बताया कि प्रत्येक बच्चा विशेष होता है स शिक्षा के साथ.साथ बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारना भी है स प्रत्येक बच्चे में प्राकृतिक रूप से प्रतिभाएं होती हैं स शैक्षिक स्तर से भले ही कमी रह सकती है
परंतु योग्यता तो प्रत्येक बच्चों में होती है स हमारा विद्यालय इस दिशा में सदैव प्रयासरत रहता है एबच्चों की इन प्रतिभाओं को समझ कर उन्हें निखारने का प्रयास करता है स हमारे यहां बच्चों के अंदर जो भी प्रतिभाएं हैं उसे निकालकर व रोजगार उन्मुख बनाने का प्रयास किया जाता है स बच्चो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कारों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है स हमारे स्कूल के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं स निश्चित रूप से हमारे देश का भविष्य इन बच्चों पर निर्भर करता है और उनकी प्रतिभावों को निखारने का दायित्व स्कूल का ही है स भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी इस दिशा में न केवल प्रयासरत है बल्कि विद्यालय ने इस दिशा में समुचित सफलता भी पायी है स
No comments:
Post a Comment