पीएसी के आधारभूत प्रशिक्षण का आईजी ने किया समापन
दीक्षांत समारोह में रिक्रूट आरक्षियों को सम्मानित कर कर्तव्यों का कराया बोध
फतेहपुर, शमशाद खान । आरसीटी पुलिस लाइन के प्रांगण में चल रहे पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आईजी प्रयागराज डा. राकेश सिंह ने हिस्सा लेकर रिक्रूट आरक्षियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कर्तव्यों का बोध कराया। प्रशिक्षण में अर्चित दुबे को सर्वांगम सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी का खेताब मिला।
![]() |
रिक्रूट आरक्षी को सम्मानित करते आईजी डा. राकेश सिंह। |
दीक्षांत समारोह का प्रारंभ प्रातः साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि आईजी के मान प्रणाम के साथ प्रारंभ हुआ। समारोह एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में सकुशल सम्पन्न हुआ। पीएसी के आधारभूत प्रशिक्षण में 171 रिक्रूट आरक्षी अंतिम परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें सभी रिक्रूट आरक्षी सफल हो गए। इस परीक्षा में रिक्रूट आरक्षी अर्चित दुबे को सर्वोत्तम आरक्षी का खेताब मिला। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन प्रयागराज डा. राकेश सिंह ने सभी आरक्षियों को प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए कर्तव्यों का बोध कराया। आईजी ने कहा कि सभी आरक्षी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होने आरक्षियों को कई टिप्स भी दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चंद्र मिश्रा, लाइंस, बिंदकी, थरियांव, जाफरगंज, खागा के अलावा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment