चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पांच जुलाई को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन पांच जुलाई को होगा। सभी अधिकारी समय रहते
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
शीघ्र कार्य पूरा करें। ड्यूटी पर समय से उपस्थित हों। विभाग से कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। पुलिस विभाग से समन्वय रखें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी पास बनवा ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment