बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । न तेरी है न मेरी है, ये सरकार लुटेरी है। जब से भाजपा आई है, कमर तोड़ महंगाई के नारों के बीच आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कहा गया कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए ठोंस सार्थक कदम अविलंब न उठाए गए तो वृहद स्तर पर आगे भी आंदोलन किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़े जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य
![]() |
कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी। |
किया है। पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रही जनता को मोदी के इस दमनकारी फैलने ने हिलाकर रख दिया है। डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले ही जनता परेशान है। अब सरसों का तेल 250 रूपए लीटर तक खाने को मजबूर कर दिया है। बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया। आप कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर पूंजीपतियों के लिए कार्य करने का आरोप लगाया। कहा कि मोदी सरकार के पास पैसा नहीं है लेकिन अपने चंद पूंजीपति मित्रों के लिए 11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया। कई पूंजीपति देश का पेसा लेकर भाग गए। जो पैसा बैंकों में था उसे ऐ चंद लुटेरे डकार गए। बैंक व खजाना खाली हो गया। अब खाली खजाने को भरने के लिए मोदी सरकार ने रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने का जुगाड़ खोजा है। जिससे आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इस बढ़ती महंगाई पर आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करती रहेगी। राष्ट्रपति से मांग किया कि यदि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए ठोंस सार्थक कदम सरकार ने अविलंब न उठाए तो वृहद स्तर पर आगे भी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर चंद्रभानु पटेल, कुशल सिंह, राज कुमार लोधी एडवोकेट, पंकज सिंह, शाहजहां, अगम सिंह यादव, रतीलाल, सुशील शुक्ला, राम किशोर विश्वकर्मा एडवोकेट, राजकरन सिंह, शशीकरण शुक्ल, रंजीत कुमार मौर्य भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment