रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश झांसी संकल्प के संयोजक राष्ट्रीय कवि अर्जुन सिंह "चाँद" के आवास पर संकल्प के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध व्यंगकार श्री सत्मप्रकाश ताम्रकार "सत्य" जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सुप्रसिद्ध शायर नासिर अली "नदीम" हिंदी गज़ल संग्रह "शाश्वत संवाद" की समीक्षा एवं युवा कवि गोष्ठी आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसका आयोजन दिनाँक 30 जुलाई 2022 को संकल्प एवं हिंदी विभाग बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वाह्न 11:30 बजे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सभागार में किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम पूर्व में 9 जुलाई को होना था किन्तु उस दिन राजकीय शोक के कारण नहीं हो सका था। कार्यक्रम
की अध्यक्षता बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.पुनीत बिसारिया करेंगे, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र. सरकार के दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री श्री हरगोविंद कुशवाहा जी उपस्थित रहेंगे जबकि समीक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार वंशीधर मिश्र,डाॅ उदय त्रिपाठी, दैनिक अमरउजाला झांसी के सम्पादक पुनीत शर्मा और वरिष्ठ साहित्यकार विनोद भावुक लखनऊ उपस्थित रहेंगे। बैठक में संस्था के वरिष्ठ सदस्य सी.वी.राय "तरुण", डॉ.मुहम्मद नईम, अजय साहू, संजीव दुबे,डाॅ अनिरुद्ध गोयल आदि उपस्थित रहे। संचालन डाॅ मुहम्मद नईम ने एवं आभार अर्जुन सिंह चाँद ने व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment