जनमानस से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील
फतेहपुर, शमशाद खान । सिंगल यूज प्लास्टिक का चलन रोकने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पालिका टीम ने तालाबों के किनारे पड़ी प्लास्टिक एकत्रीकरण की गई। आम जनमानस से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील भी की गई।
![]() |
तालाब किनारे प्लास्टिक एकत्र करती पालिका की टीम। |
घाट है तो ठाठ है के क्रम में निकाय स्थित नया तालाब, पक्का तालाब, कर्बला तालाब के किनारे बेकार पड़ी पॉलिथीन एवं प्लास्टिक को एकत्र किया गया। आम जनमानस के बीच प्रचार-प्रसार किया गया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। अपने अगल बगल स्थित तालाबों एवं वाटर बॉडी को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाएं। इस मौके पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारीगण रामजस एवं नगर पालिका परिषद के सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर कृष्ण कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर निशांत सिंह, मोहम्मद हबीब उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment