चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम ने जीएसटी की योजना के बारे में जानकारी की। एडीएम को निर्देश दिए कि सप्ताह में एक बार समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि आरसी की रिकवरी होनी चाहिए। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार किसी बात को लेकर कहना पड़ता है। यहां पर औपचारिकता न निभाने आए। आबकारी के अंतर्गत कहा कि बरसात का सीजन है। इसमें कच्ची
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
शराब व नकली शराब बन रही है। इसको देखते रहे। खोपा की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। लगातार छापामारी करते रहे। गांव में विशेषकर देखे। कहा कि बरसात के बाद खनन खुलेगा। इसके पहले प्लान बनाकर कार्य करें। एलडीएम को निर्देशित किया कि सिस्टमैटिक तरीका अपनाएं। नगर पालिका के अंतर्गत कहा कि प्रचार प्रसार कराकर रेवन्यू को बढ़ाएं। बाहर दुकानें हैं उसको अंदर व्यवस्थित कराएं। सफाई की व्यवस्था भी हो। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि राजस्व वाद लंबित न रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ,उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ,उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला आदि अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment