मृतक श्वेता सिंह गौर की सास ने भरा नामांकन
पैलानी/बांदा, के एस दुबे । जिले में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत,ग्राम पंचायत सदस्यों के उप चुनाव को लेकर नामांकन पत्र मिले सुरु हो गए हैं जिनमे जिला पंचायत सदस्य वार्ड 12 चंदवारा से सबसे पहले उषा सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया था आज मृतक स्वेता सिंह गौर के पति डा़ दीपक सिंह गौर मरझा, की माता पुष्पा सिंह पत्नी राजबहादुर सिंह गौर (पूर्व डी.आई.जी) ने आज नामांकन किया जिस दौरान प्रत्यासियों के समर्थको द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बताया गया की अब हम लोग अपने क्षेत्र में जन संपर्क करना सुरु कर देंगे हालाकी इसके पहले भी उनकी
बहु श्वेता सिंह गौर जिला पंचायत सदस्य थी इसी वार्ड नबर 12 से लेकिन उनकी मौत के बाद उन्होंने अपना पर्चा भाजपा से दाखिल किया है वही इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल जसपुरा ब्लॉक प्रमुख महेश निषाद भाजपा वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह, जिला सह संयोजक उमेश प्रताप सिंह चन्देल, मण्डल मंत्री नारायण सिंह, कानाखेड़ा संयोजक गोरे सिंह, वरिष्ठ वकील रामप्रताप सिंह, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं क्षेत्र के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ जन आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment